Taaza99

Under-19 World Cup 2024: भारत अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंचा, साउथ अफ्रीका को दी पटखनी।

Under-19 World Cup 2024: भारत अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंचा।

Under-19 World Cup 2024
Under-19 World Cup 2024

Under-19 World Cup 2024: भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। उसने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हराया।

भारतीय टीम
Under-19 World Cup 2024 Final: भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से हरा दिया ।  मैच में अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खो कर 244 रन बनाए थे । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम  ने 48.5 ओवर में 8 विकेट के खो कर  लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के बाद अब भरतीय क्रिकेट टीम का सामना अगले सेमाइफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच गुरुवार को होने वाले मैच के विजेता से होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को होने वाला है ।
अंडर 19 विश्व कप फाइनल

भारत लगातार 5 वीं बार Under-19 World Cup फाइनल में पहुंचा। 

भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे कप्तान उदय सहारण ने  (81) और सचिन धास ने (96) बनाए । दोनों खिलाडीओ ने 32 के स्कोर पर 4 विकेट पर टीम को जीत दिलाई। साउथ अफ्रीका के तरफ से लुहान ड्रेप्रीटोरियस और रिचर्ड सेलेत्स्वाने ने अर्धशतक बनाए । टीम इंडिया की ओर से तेज बोलर राज लिम्बानी ने तीन विकेट लिए । मुशीर खान ने भी दो विकेट लिए । भारतीय टीम  लगातार 5 वीं और कुल 9वीं बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। 2016 के बाद से खेले गए हर खितबी मुकाबले मे टीम ने अपनी जगह बनाए है ।
south Africa under 19 team
टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत याची नहीं रही। आदर्श सिंह क्वेना मफाका के पहली ही गेंद पर आउट हो हए । ओपनर अर्शिन कुलकर्णी भी 12 रन बनाकर चलते बने । तीसरे नंबर पर उतरे मुशीर खान भी 4 रन बनाए और प्रियांशु मोलिया 5 रन पर आउट हुए। एक समय पर भारत का 32 रन पर 4 खिलाड़ी आउट हो गए थे। कप्तान उदय सहारन के 81 रन और सचिन दास के 96 रन ने टीम को संभाला और जीत दिलाया । विकेटकीपर अरवेल्ली अवनीश 10 और राज लिम्बनी ने 13 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज क्वेना मफाका और ट्रिस्टन लुस को तीन-तीन सफलता मिली।

भारत अंडर 19 की प्लेइंग 11

  1. आदर्श सिंह
  2. अर्शिन कुलकर्णी
  3. मुशीर खान
  4. उदय सहारन (कप्तान)
  5. प्रियांशु मोलिया
  6. सचिन दास
  7. अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर)
  8. मुरुगन अभिषेक
  9. राज लिम्बानी
  10. नमन तिवारी
  11. सौम्य पांडे

दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 की प्लेइंग 11

  1. लुहान ड्रेप्रीटोरियस (विकेटकीपर)
  2. स्टीव स्टोक
  3. डेविड टीगर
  4. रिचर्ड सेलेत्स्वाने
  5. दीवान मरैस
  6. जुआन जेम्स (कप्तान)
  7. ओलिवर व्हाइटगहेड
  8. रिले नॉर्टन
  9. ट्रिस्टन लुस
  10. नकोबानी मोकोएना
  11. क्वेना मफाका
Exit mobile version