Taaza99

Musheer Khan: सरफराज के छोटे भाई Musheer जो Under-19 में खेल रहे हैं लगातार कमाल कर रहे हैं।

Musheer Khan जो Under-19 में खेल रहे हैं  लगातार कमाल कर रहे हैं और मानो ऐसा लग रहा है कि हमेशा सुर्खियों में रहना चाहते है।

Musheer khan
Musheer khan
सरफराज और Musheer khan  को जब खेलते हुए देखेंगे तो आपको लगेगा दोनों  एक जैसा ही खिलाड़ी है बिल्कुल एक जैसे शर्ट और बिल्कुल एक जैसा खेल रहा है लेकिन सरफराज से जब यह बात पूछी गई तो उन्होंने कहा कि नहीं मूसिर  मुझसे काफी अच्छा खेलता है और यह बात हो ही रही थी कि आज न्यूजीलैंड के खिलाफ जो Under -19 मैच हो रहा है उसमें मूसिर ने  एक बार फिर से सेंचुरी लगा दी और अब वे  शिखर धवन के बाद दूसरे खिलाड़ी ऐसे बन गए जिन्होंने एक एडिशन में दो सेंचुरी लगाइए है ।
Musheer khan under-19 world cup
2016 में जब सरफराज Under -19 में खेल रहे थे तो वे उस टाइम हाईएस्ट रन चेसर थे और जैसा मैंने आपको बताया कि दोनों भाई मानो एक ही लाइन पर चल रहे हैं इस बार मुशीर अब तक हाईएस्ट रन गेटर तो मूसिर भी लगातार अपनी तरफ से परफॉर्म कर रहे हैं और उम्मीद ऐसी की जा रही है कि बहुत जल्दी आप Musheer khanको भी टीम इंडिया में खेलते हुए देखोगे लेकिन खैर उससे पहले जो बड़े भाई हैं जिनका कॉल अप तो हो गया है लेकिन इंतजार है कि कब उनको वह टोपी मिलेगी इंतजार है कि कब आप जो रणजी में उनको देख रहे हो वहीं से सरफराज आपको टीम इंडिया से भी खेलते हुए देखेंगे अगर Under -19 वर्ल्ड कप के बारे में बताए तो इंडिया वहां कमाल कर रहा है।
Indian under-19 cricket team

इंडिया ने पहले बांग्लादेश को हराया 84 रन से, फिर उसके बाद इंडिया ने आयरलैंड को  और लगातार जीत जारी है ,इंडिया का जो  वर्ल्ड कप का ड्रीम है उसके तरफ आगे धीरे-धीरे बढ़ रही है और उम्मीद करते हैं कि जैसे सरफराज ने Under -19 में काफी अच्छा पर्फॉर्म करा था इस तरह से मुर्शिद की परफॉर्मेंस लगातार जारी रहे लेकिन मूसिर और सरफराज के बीच में एक और नाम है सौम्या पांडे का जो Under -19 में काफी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं तो ऐसा लग रहा है हमारे इंडिया क्रिकेट टीम मे गेंदबाज, बल्लेबाज सब उभर कर सामने आ रहे हैं।

Musheer khan

Under-19 में लेकिन Musheer khan ने आज 131 रन करने के बाद दो विकेट भी लिया हैं आज के मैच में वह मैन ऑफ द मैच भी रहे  हैं और जिस तरह से मूसिर परफॉर्म कर रहे हैं वह कबीले तारीफ है , वही उनके बड़े भी  सरफराज को मानो बहुत टाइम लगा इंडिया क्रिकेट टीम में आने में,  लेकिन मुशीर का जो खेलने का अंदाज है वह आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है क्योंकि वह बहुत ज्यादा फास्ट फॉर्मेट वाले खिलाड़ी है वह आपको जिस तरह से आईपीएल में जो डिमांड है क्योंकि सरफराज आईपीएल में नहीं चल पा रहे सरफराज का लीड खतम होने का सबसे बड़ा रीजन भी यही है कि आईपीएल में वह नहीं चल पा रहे थे और इस वजह से उनका सिलेक्शन शायद बहुत लेट हुआ अब आने वाले समय मे  देखते हैं कि क्या वाकई वह इरफान और यूसुफ वाला वक्त आएगा क्या वह वक्त आएगा जब इरफान पठान और यूसुफ पठान जिस तरह से एक साथ खेलते थे उसी तरह से सरफराज और Musheer khanभी एक साथ खेलने लगेंगे अगर वक्त आएगा तो बहुत अच्छी बात होगी दो भाई मिलकर के अगर एक देश के लिए लड़ेंगे तो जाहिर सी बात है जीत तो हमारी पक्की ही होगी ।

Exit mobile version