Paytm Bank News in Hindi:
Paytm Bank News In Hindi : अपने देश की जानी मानी फाइनैन्स कंपनी Paytm का इस्तेमाल लगभग सभी लोग किसी न किसी रूप मे जरूर करते है, लेकिन इंडिनो Paytm इस्तेमाल करने वाले users के लिए एक बुरी खबर आ रही है ।
आज के ईस पोस्ट का मकसद आपलोगों के सारे कन्फ़्युशन को दूर करना है , साथ ही Paytm Bank के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है, ईस पोस्ट के अंत तक बने रहे ताकि आपके सारे कन्फ़्युशन दूर हो जाए और आप Paytm Bank के बारे मे पूरी जानकारी प सके।
Paytm Bank News In Hindi, RBI ने क्या एक्शन लिया Paytm पर ?
Paytm Bank Banned:
आरबीआई के अनुसार Paytm Bank ने बैंकिंग नियमों का उलँघन किया है Paytm की audit रिपोर्ट और बाहरी Audit के रिपोर्ट मे बहुत सारी बैंकिंग नियमों का उलँघन पाया है।
आरबीआई ने Paytm Payments Bank पर कडा एक्शन लेते हुए 29 फरवरी से ग्रहवकों के सभी तरह के पैसे के डेपोजेट, क्रेडिट करने पर रोक लगा दी है साथ ही fastag की सुविधा को भी बंद करने वाली है। 29 फरवरी के बाद यदि किसी Paytm bank के यूजर के बैंक के खाते मे पैसे की लें देन नहीं हो सकती, एसके साथ ही Paytm से लोन लेने की सुविधा को भी आरबीआई ने बंद कर दिया है अब कोई भी paytm से किसी भी प्रकार का loan नहीं ले सकते। ईसके साथ ही ओर भी बहुत सारे सर्विसेज़ पर आरबीआई ने रोक लगा दिया है।
Paytm के शेयरों मे हुआ भारी गिरवाट:
इन सभी न्यूज से हटकर Paytm के सीईओ Vijay Sharma ने मीडिया से बात मे बताया की Paytm के Users 29 फरवरी के बाद भी हमारे सभी Services का एस्तेमाल कर सकेंगे, इसके लिया हमलोग अभी से अन्य बाँकों के साथ पटनेरशिप भी करने वाले है, एसलिए हमारे किसी भी ग्राहक को किसी भी बात की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
One thought on “Paytm Bank News in Hindi, क्या अब Paytm बंद हो जाएगी? जानिए आपके सभी सवालों के जवाब।”