Vivo V30 और Vivo V30 Pro जल्द लॉन्च होंगे ये दो दमदार फोन, जाने क्या रहने वाले है Price, Features ?

Vivo V30 Pro

Vivo के दो दमदार स्मार्टफोनए भारत मे लॉन्च होने वाले है, जिसे officially  Vivo  के द्वारा ऐलान कर दिया गया है। ये दो मोडेल होने वाले है Vivo V30 और Vivo V30 Pro, इनमे Zeiss लेंस के साथ 50MP मेन कैमरा सेंसर दिया गया जो latest टेक्नॉलजी की है। 

इन दोनों स्मार्टफोन के लॉन्च की डेट अभी नहीं तय हुई है, लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हिय की Vivo V30 और Vivo V30 Pro ये दोनों मोडेल March माह मे भारतीय बाजार मे उतारने जा रही है Vivo India, इस फोन मे क्या क्या फीचर्स हो सकते है इसके संभवित कीमत और भी बहुत सारी जानकारी इस ब्लॉग मे आपको मिलेगी। 

Vivo V30 और Vivo V30 Pro Body,

अगर इनदोनों फोन के बॉडी की बात करे तो इसका dimension, 164.4 x 75.1 x 7.5 mm (6.47 x 2.96 x 0.30 in) के साथ इस फोन का weight, 188 g (6.63 oz) और सिम की बात करे तो इसमे Dual SIM (Nano-SIM, dual stand-by) IP54, dust and splash resistant के साथ ये दोनों फोन लॉन्च होने वाली है। 

Vivo V30 और Vivo V30 Pro Display, Storage, Processor 

इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो AMOLED, 1B colors, HDR10+, 120Hz, 2800 nits (peak) के साथ इसके डिस्प्ले का साइज़ 6.78 inches, 111.0 cm2 (~89.9% screen-to-body ratio) है, जो एक स्मूथ टच का experience देता है इसके साथ साथ 1260 x 2800 pixels, 20:9 ratio (~453 ppi density) Resolution के साथ आने वैली है जो एक अलग तरह का screen smoothness का experience देने वाला है। 

अगर इनके processor की बात करे तो ये Android 14, Funtouch 14, के साथ Octa-core (1×3.1 GHz Cortex-A78 & 3×3.0 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55) के साथ आने वाली है। इनदोनों phones मे external मेमोरी स्लॉट नहीं दिया गया है, लेकिन इनके internal storage की बात करे तो 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 512GB 12GB RAM UFS 3.1 के साथ आने वाले है जिससे आपको स्टॉरिज की कोई प्रॉब्लेम नहीं होने वाली है। 

Vivo V30 और Vivo V30 Pro Main Camera 

इनदोनों फोनएस मे Rear Camera काफी तगड़ी दी गए है जिसमे 50 MP, f/1.9, (wide), 1/1.49″, PDAF, OIS के साथ 50 MP, (telephoto), PDAF, 2x optical zoom दिया गया है जो आपके फोटो के quality को काही अधिक बढ़ देती है और काम light मे भी याची फोटो खिचती है, 50 MP, f/2.0, (ultrawide), 1/2.76″ के साथ आप wide जगह के फोटो को अछि तरह से click कर सकते है, साथ ही इसमे विडिओ recording के लिए Zeiss optics, Zeiss T* lens coating, Ring-LED flash, panorama, HDR Video 4K@30fps, 1080p@30fps दिए गए है जो video को अलग लेबल पर record करती है। 

Vivo V30 और Vivo V30 Pro Front Camera 

अगर इसके Front Camera की बात करे तो इसमे 50 MP, f/2.0, 22mm (wide), AF के साथ Dual-LED flash, HDR दिया गया है जो रात के अंधेरे मे भी आपको सेल्फ़ी लेने मे मदद करता है, और साथ मे विडिओ recording के लिए 4K@30fps, 1080p@30fps दिया गया है जिससे आप फ्रन्ट कैमरा से भी अंधेरे मे विडिओ रिकार्ड कर सकते है। 

CategoryDetails
General
Operating SystemAndroid v14
Thickness7.5 mm
Weight188 g
Fingerprint SensorIn Display
Display
Size6.78 inch
TypeAMOLED
Resolution1260 x 2800 pixels
Pixel Density453 ppi
FeaturesHDR 10+, Ultra Slim 3D Curved Display, 2160 Hz PWM, 2800 nits
Refresh Rate144 Hz
Camera
Rear50 MP + 50 MP + 8 MP Triple with OIS
Video Recording4K UHD
Front50 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 8200
Processor3.1 GHz, Octa Core
RAM12 GB RAM + 12 GB Virtual RAM
Storage256 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity
Network4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.3
Wi-FiYes
USBUSB-C
Battery
Capacity5000 mAh
Charging80 W FlashCharge
Extra
FM RadioNo
Headphone JackNo
WaterproofNo

Vivo V30 और Vivo V30 Pro Battery 

अगर इस फोन की बैटरी की बात करे तो इसमे 5000 mAh, non-removable बैटरी दी गई है जिसको चार्ज करने के लिए इसके साथ 80W wired, PD Reverse wired चार्जर के साथ आने वाली है। 

Vivo V30 और Vivo V30 Pro Colors 

इनदोनों फोन के colors की बात करे तो ये फोन Bloom White, Waving Aqua, Lush Green, Noble Black colors मे आने वाली है। 

 Vivo V30 और Vivo V30 Pro  Price 

अगर इनदोनों फोन की कीमत की बात करे तो इनका अनुमानित कीमत 40000 से 45000 के बीच मे रहने वाली है।

ये भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *