नमस्कार दोस्तों हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट मे आपका स्वागत है। क्रिकेट जगत मे अपने बल्ले से रन बरसाने वाले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को कौन नहीं जनता। आज के इस पोस्ट मे हम बात आपको बताने वाले है Rohit Sharma Net Worth, कौन कौन से गाड़ियों के है मालिक, कहा कहा प्रॉपर्टी है, और भी बहुत कुछ उनके बारे मे। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने खूब पैसे भी छापे हैं। अगर उनकी कमाई पर नजर डाले तो पता चलता है है की हर रोज उनके कहते मे लाखों रुपए आते है। ऐसे मे आपलोंगो के दिमाग मे यह सवाल उठता होगा की आखिर उके पास सबसे महंगी चीज क्या है और कितने रुपये की है।
Rohit Sharma Net Worth: ट्रेडिंग एंड इनवेस्टमेंट कंपनी स्टॉक ग्रो ने अभी कुछ दिन पहले एक आकड़ा मे बताया था की रोहित शर्मा ने अभी तक कुल 214 करोड़ रुपए की संपत्ति बनायी है। अगर रोहित शर्मा की कमाई की बात की जाए तो उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा क्रिकेट से ही आता है। और दूसरी सबसे बड़ी कमाई का जरिया अडवर्टिसमेंट है। अगर उनकी कमाई का आकडा देखा जाए तो पता चलता है रोहित शर्मा हर महीने 2 करोड़ से अधिक की कमाई करते है।
Rohit Sharma Net Worth
Rohit Sharma Net Worth: रोहित शर्मा के पास अभी तक लगभग 214 करोड़ की संपत्ति जमा हो चुकी है। अगर बीसीसीआई (BCCI) यानि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के तरफ से मिलने वाले फीस की बात करे तो वो भी करोड़ों मे मिलती है, जबकि इसके साथ साथ आईपीएल(IPL) से अनुबंध के तौर पर भी उन्हे अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से हर साल करोड़ों रुपए मिलते है।
रोहित शर्मा क्रिकेट से कितनी रहती है कमाई?
Rohit Sharma को बीसीसीआई ने अपने प्लायर्स के A+ ग्रेड की श्रेणी में रखा है। A+ ग्रेड का मतलब है की वे टॉप ग्रेड के खिलाड़ी माने जाते हैं। बीसीसीआई अपने टॉप ग्रैड के प्लायर्स को हर साल 7 करोड़ रुपए का फीस देती है। इसके अलावा बीसीसीआई हर वनडे क्रिकेट मैच के लिए 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये मैच फीस के तौर पर देती है। इतना ही नहीं बीसीसीआई हर टेस्ट मैच खेलने के लिए उन्हें 15 लाख रुपये की फीस देती है। इसके अलावा उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस भी रोहित शर्मा को हर साल 16 करोड़ रुपये देती है। इस तरह से रोहित शर्मा हर साल करीब 30 करोड़ रुपए की कमाई केवल क्रिकेट खेल कर कर लेते है।
रोहित शर्मा कितना लेते हैं विज्ञापन की फीस?
Rohit Sharma Net Worth, अगर रोहित शर्मा की विज्ञापनों से कमाई की बात करे तो फिलहाल उनके साथ 28 ब्रांड जुड़े हुए हैं। जिनमे से लगभग सभी बड़े नाम वाले विज्ञापन कंपनी है। इसमें जियो सिनेमा, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस, गोइबिबो, सिएट टायर, ह्यूबोल्ट, ऊषा, ओप्पो, हाईलैंडर जैसे नाम शामिल हैं। रोहित शर्मा हर विज्ञापन के लिए औसतन 5 करोड़ रुपये लेते हैं।
रोहित शर्मा कहां-कहां खरीदी प्रॉपर्टी?
Rohit Sharma Net Worth: रोहित शर्मा ने जब मुंबई में 4 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा था, तो इस अल्ट्रा लग्जरी घर की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी. इस लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है और उसका सबसे बड़ा कारण इस अपार्टमेंट से मिलने वाला अरब सागर का 270 डिग्री व्यू है. यह अपार्टमेंट 6,000 वर्गफुट में बना है, जो मुंबई के वर्ली एरिया में बने आहुजा टॉवर्स का 29वां फ्लोर है. इसके अलावा रोहित ने हैदराबाद में 5 करोड़ रुपये का एक मैंशन भी खरीदा है।
कुछ महीने पहले रोहित शर्मा जब मुंबई में 4 बीएचके अपार्टमेंट खरीदा था, तब उनके उस अल्ट्रा लग्जरी घर की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। बताया जाता है की उनके इस लग्जरी अपार्टमेंट की कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये है, उसका सबसे बड़ा कारण इस अपार्टमेंट से मिलने वाला अरब सागर का 270 डिग्री व्यू है। रोहित शर्मा का यह अपार्टमेंट 6,000 वर्गफुट का है, जो मुंबई के वर्ली एरिया में बने आहुजा टॉवर्स का 29वां फ्लोर है। इस प्रॉपर्टी के अलावा रोहित शर्मा ने हैदराबाद एक मैंशन भी खरीदा है जिसका कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए है।
Rohit Sharma Net Worth रोहित शर्मा किसमें लगाया पैसा।
अगर बात करे रोहित शर्मा के इनवेस्टमेंट के बारे मे तो रोहित शर्मा ने रोबोटिक ऑटोमेशन सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी रैपिडोबॉटिक्स और हेल्थकेयर कंपनी वीरूट्स वेलनेस सॉल्यूशंस में करीब 88.6 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा उन्होंने 3 शेयरों में करीब 7.6 करोड़ रुपये का भी निवेश किया है।
रोहित शर्मा के पास सबसे महंगी चीज क्या?
Rohit Sharma Net Worth, रोहित शर्मा के लिए उनकी लैम्बोर्गिनी कार उनकी सबसे महंगी चीज है, अगर वह प्रॉपर्टी को भी छोड़ दें। रोहित के गैराज में कई कारें हैं, लेकिन 4.18 करोड़ रुपये की लैम्बोर्गिनी उरूज उनकी सबसे कीमती है। इस लैम्बोर्गिनी कार में 4 लीटर का ट्विन टर्बो V8 इंजन है, जो 3.33 सेकंड में ही शून्य से 100 किलोमीटर की गति पकड़ लेता है। साथ ही, रोहित के गैराज में 1.73 करोड़ की BMW M5 फॉर्मूला वन एडिशन, 1.29 करोड़ की Mercedes GLS 400d, BMW X3, टोयोटा फॉर्च्यूनर और स्कोडा लॉरा जैसी कारें भी हैं, जो उनके गैराज को और भी आकर्षक बनाती हैं।