Realme Narzo 70 Pro 5G:  सबसे तगड़ा स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी और Sony IMX890 OIS कैमरा के साथ। 

Realme Narzo 70 Pro 5G

नमस्कार दोस्तों हमारे एक और नए ब्लॉग आर्टिकल मे आपका स्वागत है, जैसा की हम सब जानते है स्मार्ट फोन की दुनिया मे Realme एक जानी मानी नाम है, और आज रियलमी स्मार्ट फोन कंपनी ने एक और धाशू फोन लॉन्च किया है जिसका नाम है Realme Narzo 70 Pro 5G। बहुत सारे लोग रियलमी के इस नए फोन  का इंतजार कर रहे थे, उन सभी लोगों का इंतेजार आज खत्म हो गया। इस फोन को एक नए एयर गेस्चर फीचर के साथ लाया गया है। इस फोन को एक दमदार बैटरी 5000mAh के साथ मार्केट मे उतारा गया है, इसके साथ साथ इस फोन मे 256GB स्टोरेज की सुविधा दी गई है।

Realme स्मार्ट फोन कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Realme Narzo 70 Pro 5G फोन को आज लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्ट फोन का इसके ग्राहक बड़े बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे, आज उन सब लोगों का इंतजार खत्म हो गया।

इस नए Realme Narzo 70 Pro 5G फोन को एयर गेस्चर फीचर के साथ लाया गया है। इस फोन को आप हवा मे कोई भी कमांड दे सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते है। तो चलिए बिना टाइम को बर्बाद कीये इस फोन के सभी फीचर्स को जानते है।  

Realme Narzo 70 Pro 5G Processor 

 Narzo 70 Pro 5G फोन को कंपनी MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट के Processor  के साथ लाई है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Display 

इस फोन का डिस्प्ले साइज़ 6.7 इंच, 120hz रिफ्रेश रेट एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। Realme का यह फोन 2000 निट्स पीक Brightness के साथ इस सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले वाला फोन है। Realme Narzo 70 Pro 5G फोन को ग्लास डिजाइन के साथ लाया गया है।

Realme Narzo 70 Pro 5G
Realme Narzo 70 Pro 5G

Realme Narzo 70 Pro 5G Ram and Storage 

Realme Narzo 70 Pro 5G फोन मे  8GB+8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ लाया गया है। इस फोन में वर्चुअल रैम की सुविधा भी दी गई है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Battery 

इस फोन को 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।

Camera 

इस फोन मे 50MP Sony IMX890 OIS प्राइमेरी कैमरा के साथ इस फोन  में सेल्फी के लिए 16MP कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 70 Pro 5G फोन की कुछ खास बातें।

रियलमी का यह फोन खास इस लिए है क्योंकि इस फोन को डिवाइस क्रिएटिव एयर गेस्चर फीचर के साथ लाया गया है। इस फोन को इस्तेमाल करने के तरीको को लेकर एक वीडियो भी शेयर किया गया है। यह फोन खास इस लिए भी है क्युकी डिवाइस 65 प्रतिशत कम प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स के साथ लाया गया है। इसका मतलब हुआ यह हुआ कि इस स्मार्टफोन यूजर को फोन में ज्यादा स्टोरेज का फायदा मिलेगा। 

Realme Narzo 70 Pro 5G Price in India 

इस फोन को कंपनी ने दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। 

पहला (8GB+128GB) – 19,999 रुपये।

दूसरा  (8GB+256GB) – 21,999 रुपये।

Realme Narzo 70 Pro 5G की पहली सेल।

रियलमी के लेटेस्ट फोन की फ्लैश सेल आज शाम 6 बजे से लाइव हो गई है। आप इस फोन की खरीदारी अमेजन और रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट से कर सकते हैं। अंत मे आपको बता दें रियलमी के इन दोनों ही फोन पर डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। बैंक ऑफर के साथ टॉप वेरिएंट मे 2000 रुपये और बेस वेरिएंट 1000 रुपये का ऑफर मिल रहा है। इस फोन को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकेगा। साथ ही इस फोन के साथ फ्री ईयरबड्स भी दिया जा रहा है। 

Realme Narzo 70 Pro 5G Specification

CategorySpecification
ProcessorDimensity 7050 5G Chipset
CPUTSMC 6nm Process, Octa-core, Up to 2.6GHz
GPUMali-G68
Memory & StorageUp to 8GB + 256GB RAM: 8GB ROM: 128/256GB Up to 16GB Dynamic RAM
Display120Hz Ultra Smooth AMOLED Display
Local Peak Brightness: 2000nits
Screen Size: 16.94cm (6.67inch)
Resolution: 2400*1080 (FHD+)
Screen-to-body Ratio: 92.65%
Refresh Rate: Up to 120Hz
Touch Sampling Rate: Up to 2200Hz Instantaneous
Contrast Ratio: 5,000,000:1
Charging & Battery67W SUPERVOOC Charge
5000mAh (typ) Massive Battery
Type-C Port
4880mAh (min) Battery Capacity
CameraFlagship Sony IMX890 OIS Camera
Rear Main Camera: Pixel: 50MP Focal Length: 24mm FOV: 84.4°
Aperture: f/1.88 Lens: 6P Support OIS
8MP Ultra-wide Camera: Focal Length: 16mm FOV: 112° Aperture: f/2.2
Lens: 5P
2MP Macro Camera: Focal Length: 22mm FOV: 88.8° Aperture: f/2.4
Lens: 3P
Cellular & Wireless5G + 5G Dual Mode
SA/NSA Supported
Frequency Bands: GSM: 850/900/1800 WCDMA: Bands 1/5/8 FDD-LTE: Bands 1/3/5/8/28A/28B TD-LTE: Bands 40/41(2535-2655MHz) NR SA: n1/n3/n5/n8/n28A/n40/n41(2535-2655MHz)/n77/n78 NR NSA: n1/n3/n41(2535-2655MHz)/78
WirelessSupport 2.4/5GHz Wi-Fi
Support 802.11 a/b/g/n/ac/ax (Wi-Fi 6)
Support Bluetooth 5.2
NavigationGPS / Glonass / Beidou / Galileo / QZSS
Size & WeightLength: 162.95mm
Width: 75.45mm
Depth: 7.97mm
Weight≈195g
AudioSuper Linear Dual Speakers
Dual-mic Noise Cancellation
Hi-Res Audio Certification
Buttons & Ports2 Nano SIM Card Slots
Type-C Port
Power Button
Volume Buttons
Systemrealme UI 5.0
Based on Android 14

 ये भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *