Taaza99

Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन, आइ फोन जैसी खूबियों वाला कम दाम मे दमदार स्मार्टफोन ! जाने इसके बारे मे सबकुछ। 

नमस्कार दोस्तों हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट मे आपका स्वागत है। आज कल एक नई स्मार्टफोन काफी चर्चा मे बना हुआ है जिसका नाम है Realme 10 Pro 5G, इस फोन को अभी मार्केट मे आए कुछ ही दिन हुए है। लेकिन ये स्मार्टफोन बड़ी बड़ी फोन कंपनियों को टक्कर दे रही है। तो चलिए इस ब्लॉग मे आगे हम जानते है इस फोन की खूबियों के बारे मे जैसे की इसका कैमरा कैसा है, बैटरी बैकअप, डिस्प्ले, प्रोसेसर, इसका प्राइस, इत्यादि। 

Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन Processor।

Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन की प्रोसेसर की बात करे तो इस फोन मे आधुनिक  Snapdragon™ 695 5G Chipset दिया गया है जो फोन को स्मूथली हैन्डल करने मे काफी मदद करता है। इसके सात ही इसमे CPU: 6nm process, Octa-core, Up to 2.2GHz के साथ साथ GPU: Adren 619  की खूबियों के साथ लैस है। 

Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन Storage

अगर इस फोन की स्टॉरिज की बात करे तो यह फोन 3 स्टॉरिज कपैसिटी के साथ आती है 6GB/8GB + 128GB जो अगर इस फोन की प्राइस से compare करे तो काफी सही डील हो सकती है इस फोन मे RAM: 6GB, 8GB LPDDR4X तथा ROM: 128GB UFS2.2 दिया गया है जो इस फोन के ब्रॉउसिंग स्पीड को काफी बढ़ देता है जिससे आपको इस फोन मे कोई भी Video Game खेलने मे कोई भी परेशानी नहीं आने वाली है। 

Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन Display

 Realme 10 Pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बाते करे तो इस फोन का Display काफी दमदार 120Hz Boundless Display 1mm Ultra-slim Side Bezels, के साथ इसका स्क्रीन साइज़ Screen size: 6.72 inch(17.07cm, Resolution: 1080*2400 FHD+, तथा Refresh rate: 120Hz देता है जो आपको एक अलग लेवल का स्मूथनेस् का एहसास दिलाता है। इस फोन का टच सिंपलिंग रेट 120Hz है जो काफी सही है इस प्राइस रेंज मे। 

स्मार्टफोन

Realme 10 Pro 5G स्मार्टफोन Charging & Battery

यू तो Realme स्मार्टफोन कंपनी अपने फोन के बैटरी बैकअप के बारे मे काफी फेमस है। अगर इस फोन के बैटरी की बात करे तो इसमे 5000mAh (Typical) Massive Battery *4870mAh(Rated) Battery Capacity के साथ दिया गया है जो काफी दमदार है। इस फोन मे चार्जिंग ऑप्शन मे 33W SUPERVOOC Charge दिया गया है जो फोन को काफी फास्ट चार्ज कर देता है जो आपका टाइम बचाती है। इस फोन के साथ Includes a 11V3A Charging Adaptor दिया गया है। इस फोन मे USB Type-C Port दिया गया जैसा की आजकल हर स्मार्टफोन मे दिया जा रहा है। 

Realme 10 Pro 5G Rear Camera

Realme स्मार्टफोन कंपनी अपने किफायती दाम के लिए जानी जाती है और साथ मे ये कंपनी अपने फोन के कैमरा के लिए भी काफी फेमस है, अगर हम बात करे इस फोन के फ्रन्ट कैमरा की तो इसमे 108MP ProLight Camera दिया गया है जो काफी अछि फोटो क्लिक करने मे आपकी मदद करती है, इस फोन मे Aperture: F1.75, Lens combination: 6P, Pixel Size: 0.64um,9-Sum pixel 1.92um, Focal Length: 23.6mm ये सारी खूबिया भी है जो इस फोन को एक अछि कैमरा फोन बनती है। 

Realme 10 Pro 5G Front Camera

Realme 10 Pro अगर इस फोन के फ्रन्ट कैमरा की बात करे तो इसमे 16MP Selfie Camera का ऑप्शन दिया गया है, इसके सात मे 16MP Selfie Camera Ultra-clear Fusion Algorithm, Lens combination:5P, Aperture: F2.45 दिया गया जिसमे आप नाइट मे भी बहुत क्लेयर फोटो खिच सकते है। इसमे फोटो खिचने के लिए Night Scene Mode, Photo Mode, Portrait Mode, Panorama Mode दिया गया है जिसका उपयोग आप कर सकते है। 

Realme 10 Pro 5G Price 

अगर इस फोन की बात करे तो इस फोन की कीमत भारत मे 18999 से शुरू होती है जिसको आप अलग अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते है।

Realme 10 Pro 5G Detail Specification  

Processor

Storage

Display

Charging & Battery

Rear Camera

Photograph Functions

Front Camera

Cellular & Wireless

Size & Weight

Navigation

Audio

Buttons & Ports

Sensors

Operating System

Packing List

Exit mobile version