Taaza99

PPP Haryana, जाने किन तरीको से आप Haryana Parivar Pehchan Patra बनवा सकते है। 

नमस्कार दोस्तों हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट मे आपका स्वागत है, दोस्तों आज हम बात करेंगे PPP Haryana हरियाणा परिवार पहचान पत्र के बारे मे, यह हरियाणा सरकार के द्वारा दिया जाने वाला एक Family पहचान पत्र है जिसकी मदद से राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाली विभिन्न योजनाओ का लाभ उठा सकते है। हरियाणा सरकार ने राज्य मे रहने वाले चाहे वे सहरी निवासी हो या ग्रामीण सभी को PPP बनवाना जरूरी है।

अगर आप हरियाणा के निवासी है तो आपके पास PPP id होनी अवसायक है, अगर आप भी PPP Haryana का लाभ लेना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े आपके सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल मे मिलने वाला है जिसे PPP कहा से बनवाए इसका लाफ़ कसी ले इत्यादि। 

PPP Haryana की बड़ाड़ से आप किसी भी सरकारी योजना का लाफ़ ले सकते है जो राज्य सरकार के अधीन आती है। इस पहचान पत्र मे आपको एक 8 अंकों का unique नंबर मिलेगा, इस योजना की शुरुवात हरियाणा सरकार के द्वारा किया गया है, इस पोस्ट मे आपको निम्न जंकारिया मिलेगी जैसे की Parivar Pehchan Patra Haryana क्या है, इस सरकारी योजना का कैसे लाभ ले सकते है, इस योजना के लिए कैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। 

 PPP Haryana, yojana Kya Hai (Mera Parivar Meri Pehchan Patra)

PPP Haryana yojana जैसा की इसके नाम से ही पता चलता है की इस योजना की शुरुवात हरियाणा सरकार के द्वारा किया गया है। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा के प्रत्येक परिवार को एक id कार्ड बना कर दिया जाएगा, जिसमे एक 8 अंकों का यूनीक आइडी रहेगा, यही आपके परिवार के पहचान पत्र मे लिखा होगा। सभी परिवार के कार्ड का नंबर अलग अलग होगा। इस पहचान पत्र मे परिवार के सभी member का नाम लिखा होगा। इस id कार्ड से परिवार के सदस्यों की संख्या का भी पता चलता है। 

PPP Haryana
PPP Haryana

जिस तरीके का राशन कार्ड होता है वैसा ही PPP Haryana पहचान पत्र बंता है। इस परिवार पहचान पत्र से आप सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है। जिसे हरियाणा मे पहले राशन कार्ड से सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राशन मिलता था, पर अब PPP के द्वारा राशन मिलता है। इस पहचान पत्र का उपयोग आप निवास प्रमाण पत्र के रूप मे भी कर सकते है। हरियाणा सरकार के द्वारा सरकारी भर्ती मे भी आप इस पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते है अपनी निवास प्रमाण पत्र के रूप मे। 

Haryana Parivar Pehchan Patra Yojana Overview.

विवरणजानकारी
योजना का नामHaryana Parivar Pehchan Patra (PPP Haryana)
पोस्ट का नामHaryana Parivar Pehchan Patra Online Apply
योजना शुरू करने वाला राज्यहरियाणा
लाभार्थीहरियाणा राज्य के नागरिक
योजना का उद्देश्यफैमिली आईडी के माध्यम से एक जगह पर राज्य वासियों का डाटा बेस तैयार करना और सरकारी योजनाओं का लाभ देना
योजना आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आवेदन शुल्कशून्य
स्टेटस चेक माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://meraparivar.haryana.gov.in/
Family Id हेल्पलाइन नंबर0172-3968400

PPP Haryana  Family id का उद्देश्य क्या है ?

हरियाणा फॅमिली ID का मुख्य उद्देश्य  एक सटीक और सरल डाटाबेस बनाना,  इसमें परिवार का structure, उसका निवास स्थान, उसकी आर्थिक स्थिति, सामाजिक स्थिति जैसी जानकारी होंगी,  इस फॅमिली id को जन कल्याण योजनाओं को प्रदान करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। फैमिली id 8 अंक का नंबर होता है जिनकी मदद से राज्य में सभी परिवार अलग-अलग योजनाओं में पंजीकरण कर सकते हैं।

PPP हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्यों जरुरी है.

  1. स्कूल  कॉलेज मे दाखिला के लिए फॅमिली आईडी मांगी जाएगी।
  2. बैंक खता खुलवाने फॅमिली आईडी होना जरुरुई है।
  3. कोई भी सर्टिफिकेट बनवाने क लिए भी फॅमिली आईडी जरूरी होगी।
  4. किसी भी सरकारी कामकाज के लिए फैमिली आईडी जरूरी है।

Parivar Pehchan Patra Haryana कौन बनवा सकता है ?

जो हरियाणा का स्थाई नागरिक है वो हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवा सकता है, तथा जिसके पास आधार कार्ड हो जैसे आधार कार्ड पर एड्रेस हरियाणा का होना चाहिए।

Parivar Pehchan Patra Haryana के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए। 

परिवार पहचान पत्र बनाते समय घर के एक सदस्य को मुखिया बनाया जाता है । मुखिया बनने वाले की उम्र काम से काम 18 साल होनी चाहिए। और परिवार पहचान पत्र के लिए सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स की जानकरी नीचे दी गयी है। 

आवश्यक दस्तावेज़विवरण
आधार कार्डहोना चाहिए
मोबाइल नंबरहोना चाहिए और आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए
निवास प्रमाण पत्रहोना चाहिए
बीपीएल कार्डहोना चाहिए बीपीएल कार्ड धारकों के लिए
पासपोर्ट साइज फोटोहोने चाहिए
अन्य पहचान पत्रपैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि (जरुरत पड़ने पर)

PPP Haryana Online Apply कैसे करे? 

अब मैं आपको बताता हु की परिवार पहचान पत्र फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए आपको किन किन बातो का ध्यान रखना है | नीचे दी गयी जानकरी को ध्यान से पढ़े |

PPP Haryana Offline Apply कैसे करे ?

हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी csc center या जन सेवा केंद्र जाना होगा | और उसको बोलना होगा की Mera parivar pehchan patra haryana फॉर्म भर दे, वो आपके सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स माँगेंगा,आपको डॉक्यूमेंटंस की फोटो कॉपी जाना करवानी है। फिर वो आपका Mera parivar pehchan patra haryana form भर देगा, और आपको आपकी Family ID बना कर एक कॉपी निकाल कर दे देगा।

Haryana Parivar Pehchan Patra Helpline Number

यहाँ हेल्पलाइन नंबर की जानकारी टेबल में दी गई है:

हेल्पलाइन नंबरसमय
1800 2000 0238:00 AM – 8:00 PM, Monday to Saturday
0172-39684008:00 AM – 8:00 PM, Monday to Saturday

FAQ- हरियाणा परिवार पहचान पत्र

Q :- हरियाणा परिवार पहचान पत्र चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans :- meraparivar.haryana.gov.in

Q :- हरियाणा परिवार पहचान पत्र कैसे बनेगा?

Ans :- हरियाणा परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी) के लिए आप ऑनलाइन व ऑफलाइन बनवा सकते हैं। ऑनलाइन के लिए आपको आधिकारिक पोर्टल पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। और ऑफलाइन के लिए आपको होने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा।

Q :- परिवार पहचान पत्र के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Ans :- आधार कार्ड, वैलिड मोबाइल नंबर, निवास प्रमाण पत्र, बीपीएल कार्ड धारको का राशन कार्ड, आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।

Q :- परिवार पहचान पत्र का क्या उद्देश्य है ?

Ans :- हरियाणा राज्य द्वारा संचालित किए जाने वाले सभी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से जोड़ना।

Q :- परिवार पहचान पत्र आईडी कैसे चेक करें?

Ans :- सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं —> फिर Citizen Corner विकल्प पर क्लिक करें —> फिर अपडेट family ID पर क्लिक करें —> और अपना family ID नंबर भरें —> अब आपके फ़ोन पर ओटीपी आएगा वो ओटीपी आपका भरना है —> और सर्च पर क्लिक करें —> आपके सामने आपकी पीपीपी फैमिली आईडी खुल जायगी।

Exit mobile version