Paytm Payments Bank After 29 February
पेटीएम फास्टैग की डेडलाइन क्या है?
आप लोगों के जानकारी के लिए बात दे की भारत मे Paytm ही फास्ट टैग को सबसे अधिक जारी किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार करीब 2 करोड़ लोगों ने पेटीएम का फास्ट टैग लगा रखा है अपनी गाड़ियों मे। लेकिन राहत की बात यह है की आरबीआई ने जिन लोगों के Paytm FASTag में पैसे बचे हुए हैं वे 29 फरवरी के बाद भी उसे इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी हैं, हालांकि अब नया रिचार्ज नहीं करा पाएंगे। इसके अलावा अब पेटीएम FASTag पर कोई नया अकाउंट नहीं बना सकता है।
पेटीएम फास्टैग डिएक्टिवेट कैसे करें?
- सबसे पहले अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए फास्टैग पेटीएम पोर्टल पर लॉगइन करें।
- इसके बाद मोबाइल नंबर, फास्टैग नंबर के साथ otp के द्वारा वेरिफिकेशन करें।
- इसके बाद जरूरी जानकारी को भरें।
- अब पोर्टल के पेज के सबसे नीचे Help & Support के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Need Help With Non-Order Related Queries के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब फास्टैग प्रोफाइल अपडेट करने के लिए Queries को सेलेक्ट करें।
- यहां आपको Want to Close My Fastag के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने अकाउंट को डिएक्टिवेट करना होगा।
Paytm FASTag को दूसरे बैंक में पोर्ट कैसे करें?
- फिलहाल पेटीएम फास्टैग को पोर्ट करना का कोई सीधा तरीका नहीं है।
- इसके लिए आपको अपने बैंक (जिस बैंक से फास्टैग लेना है) के कस्टमर केयर को कॉल करें।
- अब आपको कस्टमर केयर को बताना होगा कि आप फास्टैग को स्विच करना चाहते हैं।
- इसके बाद आपको कुछ सवालों के जवाब देने होंगे।
- उसके बाद आपका फास्टैग नए बैंक में पोर्ट हो जाएगा।
1 मार्च से Paytm Payments Banks के कौन से सर्विसेस मिलेंगे?
RBI का यह कदम प्रभावी रूप से Paytm Payments Banks के अकाउंट होल्डर्स को अपनी शेष राशि को खतम करने और अकाउंट बंद करने के लिए मजबूर करेगा। व्यापारियों को भी पेटीएम से बाहर निकलने और अन्य यूपीआई कॉम्पनियों को चुनने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
क्या आप अब भी Paytm UPI का उपयोग कर सकते हैं?
यदि आप UPI और वॉलेट पेमेंट के लिए पेटीएम का उपयोग करते हैं, जहां आपका बैंक अकाउंट लिंक किसी दूसरे बैंक का है, तो आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए। यदि आप Paytm payments बैंक के सेविंग अकाउंट का उपयोग कर रहे हैं, तो आपको 29 फरवरी से ऐसा करना बंद करना पड़ेगा
चूंकि आपको बात दे की RBI की कार्रवाई पेटीएम के बैंकिंग ऑपरेशन के खिलाफ है, इसका मतलब है कि ग्राहक डिजिटल पेमेंट विकल्प के रूप में पेटीएम का उपयोग कर सकते हैं जब तक उनका बैंक अकाउंट किसी दूसरे बैंक से जुड़ा हुआ है।
यदि आपका Paytm ऐप आपके पेमेंट बैंक अकाउंट से लिंक है तो क्या होगा?
क्या घबराने की जरूरत है?
सबसे पहले, आपको घबराना की कोई जरूरत नहीं है, RBI का यह कदम जमाकर्ताओं के पैसे की सुरक्षा करने के लिए ही उठाया गया है। हमलोग पहले ऐसा देख चुके है पास्ट मे भी । यदि PPBL में आपके पैसे हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि RBI उसकी सुरक्षा करेगा। हालांकि, आपलोंगो को इस समय RBI द्वारा नवीनतम जानकारी और नोटिफिकेशन से अपडेट रहें।
इसके अलावा आप किसी भी संदेह (doubts) या चिंता (concerns) पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए सावतंत्र है इसके लिए प्लेटफ़ॉर्म की कस्टमर सपोर्ट टीम (customer support team) से भी संपर्क कर सकते हैं। वे आपके अकाउंट पर नियामक कार्रवाइयों के पड़ने वाले प्रभाव का मार्गदर्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:-
Paytm Bank News in Hindi, क्या अब Paytm बंद हो जाएगी? जानिए आपके सभी सवालों के जवाब।