“Mahindra Bolero Neo Plus” Launch Date In India 9-सीटर अवतार में जल्द आनेवाली है यह दमदार एसयूवी।
Mahindra Bolero (बोलेरो) भारतीय बाजार में सबसे मशहूर कारों में से एक है। यह लगभग तीन दशकों से ज्यादा समय से भारतीय बाजार मे मौजूद है। यूटिलिटी वाहन (UV) बनाने वाली दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने पिछले साल TUV300 को रिप्लेस करने के लिए ही नई Bolero Neo (बोलेरो नियो) को लॉन्च किया था । इसमे खास बात यह है कि कंपनी ने बोलेरो नेओ को नया लुक देने के लिए एसयूवी का फ्रंट लुक ही बदल दिया।
Mahindra Bolero Neo Plus Launch Date In India : अब महिंद्रा TUV300 plus (टीयूवी300 प्लस) को नए बदलावों के साथ उतारने की तैयारी में है।जिसका नया मोडेल Mahindra Bolero Neo Plus जल्द ही लॉन्च होने वाला है।
Mahindra Bolero Neo Plus Key Specifications
- Price ₹ 10.00 – 12.00 Lakh
- Fuel Type Diesel
- Transmission Manual
Mahindra Bolero Neo Plus Latest Updates
इसके नए वर्जन में हम टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर मिरर, पावर विंडो, अलॉय व्हील और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स को देखेंगे । यह 2.2-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है। इसके दो variant भारतीय बाजार मे आने वाले है जिसमे एक मे 9 seating कपैसिटी दूसरे मे 7 seating capacity के साथ आने वाली है।
Mahindra Bolero Neo Plus Launch Date In India
Mahindra Bolero Neo Plus exterior कैसा होने वाला है?
Mahindra Bolero Neo Plus Interior कैसा होने वाला है?
Mahindra Bolero Neo Plus Engine, performance, and specifications
Mahindra Bolero Neo Plus, कितने रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी?
Mahindra Bolero Neo Plus Price In India:ऑन रोड प्राइस क्या रहने वाला है?
ये भी पढ़े
Hyundai Creta 2024, पर लेटेस्ट अपडेट, कीमत और फीचर्स जाने सब कुछ।
New Hero Xoom 125R Price In India & Launch Date: Design, Engine, Features जाने सबकुछ ।
Tata Altroz Racer Launch Date and Price in India: टाटा लाने वाली है ये धमाकेदार कार।