CA बनने के लिए क्या पढ़े ? स्टेप बाई स्टेप जानें, भारत में   CA की इतनी है हाईएस्ट सैलरी !

CA बनने के लिए क्या पढ़े

नमस्कार दोस्तों आपका हमारे एक नए ब्लॉग पोस्ट मे स्वागत है, आज के इस पोस्ट मे हम यह CA यानि की Chartered Accountant के बारे मे बताने वाले है की CA बनने के लिए क्या पढ़े,स्टेप बाई स्टेप कितनी है salary कब से तैयारी सुरू कर देनी चाहिए इत्यादि, CA एक जनरल फाइनेंशियल प्रोफेशनल होता है, जिसका काम कंपनी या बड़े फर्म का लेखा जोखा तैयार करना होता है, तथा अपने क्लाइंट को वित्तीय सलाह देना होता है, साथ मे अकाउन्ट का audit और एनालिसिस करना होता है, CA Tax भुगतान से जुड़ी हुई का हिसाब किताब रखता है।

CA बनने के बाद लाखों का पैकेज मिलता है, और साथ मे आपको कई शानदार कैरियर ऑप्शन भी मिलता है। यही सब खासियत CA को पूरे वर्ल्ड मे सबसे प्रतिष्ठित जॉब में से एक बनाती हैं। जो students commerce बैकग्राउंड से आते है उनके बीच यह जबर्दस्त लोकप्रिय है, तो आइए स्टेप बाई स्टेप जाने CA बनने के लिए क्या पढ़े ?

CA बनने के लिए क्या पढ़े, Qualification to become CA

CA बनने के लिए क्या पढ़े, इसका जवाब है 12 वी पास करने के बाद आप इसके exam मे बैठ सकते है, इसके लिए किसी खास Subject की बाध्यता नहीं है, आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स में से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए,सीए की प्रवेश परीक्षा को फाउंडेशन एग्जाम बोलते हैं, इसके लिए इसके एंट्री लेवल कोर्स सीपीटी में एडमिशन लेना पड़ता है, सीपीटी के बाद IPCC और आखिर में एफसी कोर्स करना होता है,कोर्स पूरा करने के बाद ICAI में मेंबरशिप के लिए अप्लाई किया जा सकता है। 

सीए का फाउंडेशन एग्जाम। CA foundation exam.

CA का Foundation Exam इसका एन्ट्रेंस टेस्ट है, इस exam का आयोजन साल मे दो बार किया जाता है, यह exam एक बार  May मे तथा दूसरी बार November मे आयोजित की जाती है, इस इग्ज़ैम मे शामिल होने के लिए आपको ICAI में रजिस्ट्रेशन कराना होता है, इसके foundation इग्ज़ैम मे कुल 4 पेपर होते है,  जिसमें दो सब्जेक्टिव और दो ऑब्जेक्टिव होते हैं, इस exam का कुल मार्क्स 400 होता है, फाउंडेशन एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 50 फीसदी यानी 400 में से 200 मार्क्स लाने जरूरी होते है, इसके साथ साथ every subject मे कम से कम 40 फीसदी मार्क्स होने चाहिए। 

CA बनने के लिए क्या पढ़े
CA बनने के लिए क्या पढ़े

CA कोर्स की फीस कितनी होती है? What is the fee for CA course। 

यदि आप CA कोर्स करना चाहते हैं, CA की फीस फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के लिए अलग अलग होती है जो हर पेपर के लिए दी जाती है जैसे कि। 

  • इसके फाउंडेशन कोर्स फीस: ₹1,500/पेपर
  • इंटरमीडिएट कोर्स फीस: ₹1,500/पेपर
  • फाइनल कोर्स फीस: ₹1,800/पेपर

लेट फीस के साथ।

यदि आप फीस देने में लेट हो जाते हैं, तो आपको लेट फीस देनी पड़ेगी। इसकी लेट फी 600 रुपए है यानि की जितनी फी है प्लस 600 रुपए। 

CA के लिए टॉप विदेश इंस्टिट्यूट। Top foreign institute for CA.

देश और विदेश दोनों जगह CA की course कराने  वाले अलग-अलग संस्थान है। जिनके नाम नीचे दिए गए हैं। 

InstituteCountryAbbreviation
Institute of Chartered Accountants of AustraliaAustraliaCA Australia
Canadian Institute of Chartered AccountantsCanadaCICA
Institute of Chartered Accountants of IrelandIrelandICAI
American Institute of Certified Public AccountantsUnited StatesAICPA
Institute of Chartered Accountants of England and WalesUnited KingdomICAEW
Institute of Chartered Accountants of ScotlandUnited KingdomICAS

कितने साल में बनते हैं सीए ? How many years does it take to become a CA?

12वीं के बाद CA का कोर्स करते हैं तो इसे पूरा करने में 5 साल का समय लगता है, वहीं अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एडमिशन लेते हैं तो साढ़े चार साल लगेगा, 12वीं के बाद सीए बनना है तो इसके तीन चरण होंगे-

1. सीपीटी एंट्रेंस पास करके फाउंडेशन कोर्स में एडमिशन मिलेगा, यह चार महीने का होगा। 

2. दूसरे चरण में इंटरमीडिएट एग्जाम पास करना होगा, यह ढ़ाई से तीन साल का होता है। 

3. आखिर में फाइनल कोर्स के लिए अप्लाई करना होगा, यह दो साल का होता है। 

ग्रेजुएशन के बाद सीए बनने के स्टेप क्या है? What are the steps to become CA after graduation?

Commerce में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स सीए बनना चाहते हैं तो सीए अईपीसी परीक्षा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं,  इसकी अवधि 9 महीने की होती है, ग्रेजुएट उम्मीदवारों को सीए सीपीटी टेस्ट नहीं देना होता। 

कितनी मिलती है सीए को सैलरी? How much salary does a CA get?

भारत में सीए की हाईएस्ट सैलरी 60 लाख रुपये तक जा सकती है, आईसीएआई की 2022 की एक रिपोर्ट के अनुसार फ्रेशर सीए की बात करें तो यह आठ-नौ लाख रुपये सालाना से शुरू होती है। 

FAQ

Question- 12वीं के बाद CA कोर्स करने में कितना समय लगता है?

Answer- जब आप 12वीं के बाद CA कोर्स करते हैं। तब आपको इस कोर्स में 5 साल लगेगा।वहीं, अगर आप ग्रेजुएशन के बाद CA कोर्स करते हैं। तब आपको साढ़े चार साल का समय लगेगा।  

Question- क्या विदेशी इंस्टिट्यूट से CA की डिग्री ले सकते हैं?

Answer- इसका जवाब है जी हां, आप विदेशी इंस्टिट्यूट से चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
जिसके लिए आपको विदेश की तो इंस्टिट्यूट से अध्ययन करना होगा। जिनके नाम हैं।

1. कैनेडियन इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (Canadian Institute of Chartered Accountants)

2. अमेरिकन इंस्टिट्यूट ऑफ़ सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट्स )American Institute of Certified Public Accountants)
आप इन इंस्टिट्यूट के अलावा अन्य इंस्टिट्यूट का चुनाव कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *