Bihar Udyami Yojana 2024 Online Apply, अब राज्य सरकार डेकगी 10 लाख का loan बिना किसी परेशानी के। 

Bihar Udyami Yojana

नमस्कार दोस्तों हमारे एक और नए ब्लॉग मे आपका स्वागत है। आज हम बात करने वाले है Bihar Udyami Yojana 2024 के बारे मे सबसे पहले आपको बता दे की बिहार सरकार उद्योग विभाग द्वारा बिहार के निवासियों को रोजगार पर लोन देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना योजना चलाई जाती है। Bihar Udyami Yojana के तहत हर साल नए उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योग विभाग द्वारा सीधे ऋण दिया जाता है।

Mukhyamantri Udyami Yojana को मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत राज्य उद्धोग विभाग द्वारा 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है। जिस पर राज्य सरकार के द्वारा 50 फीसदी तक सब्सिडी भी दी जाती है। 

अगर आप भी Bihar Udyami Yojana 2024 के तहत loan लेकर उद्धोग लगाना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े क्युकी इस योजना से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी आज के इस लेख मे दिया गया है, जैसे की इस योजना के तहत आवेदन कैसे करे, आवेदन कब किया जा सकेगा, कौन कौन से डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी, इस लोन का लाभ कौन ले सकता है, और आपको ये 10 लाख का लोन कैसे मिलेगा इत्यादि। इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार से बतायी गई है। 

Bihar Udyami Yojana Kya Hai ?

Bihar Udyami Yojana 2024 के बारे मे सबसे पहले आपको बता दे की बिहार सरकार उद्योग विभाग द्वारा बिहार के निवासियों को रोजगार पर लोन देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना योजना चलाई जाती है। Bihar Udyami Yojana के तहत हर साल नए उद्योग स्थापित करने के लिए उद्योग विभाग द्वारा सीधे ऋण दिया जाता है।Mukhyamantri Udyami Yojana को मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अति पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत राज्य उद्धोग विभाग द्वारा 10 लाख रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है।

इसके अलावा सरकार द्वारा युवाओं को कई अन्य लाभ भी दिए जाते हैं। Bihar Udyami Yojana 2024 के तहत पिछले वर्ष कई युवाओं को लाभ दिया गया है। एससी/एसटी/ओबीसी/महिला/युवा उद्यमी, महिला और पुरुष दोनों Mukhyamantri Udyami Yojana के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Udyami Yojana Apply Dates 2024 (कब से होगा आवेदन)

EventDate
Official Notification Release DateUpdate Soon
Apply Start DateUpdate Soon
Apply Last DateUpdate Soon
Apply ModeOnline

Mukhyamantri Udyami Yojana Benefits (इस योजना का लाभ क्या क्या है)

Bihar Udyami Yojana
Bihar Udyami Yojana

Bihar Udyami Yojana 2024 के तहत केवल नए उद्योगों की स्थापना के लिए ही लाभ दिया जाएगा। इकाइयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 का लाभ भी दिया जाता है। इस नवा के तहत अधिकतम ₹1000000 तक की लोन दी जाती है. जिस पर विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत स्वीकृत राशि का 50%, अधिकतम 500000 (पांच लाख) अनुदान/सब्सिडी देय होगी। संबंधित क्षेत्र की युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई) का 50 प्रतिशत अधिकतम 5,00,000 (पांच लाख) रुपये का ब्याज मुक्त ऋण, 7 वर्ष (84 समान किश्तों) में चुकाना होगा।

अगर आपका कोई पहले से उधयोग नहीं है तभी आप Bihar Udyami Yojana 2024 का लाभ ले सकेंगे, क्युकी इस योजना का लाभ केवल नए उद्योगों की स्थापना के लिए ही लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत अधिकतम ₹1000000 तक की लोन दी जाती है। जिस पर विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत स्वीकृत राशि का 50%, अधिकतम 500000 (पांच लाख) अनुदान/सब्सिडी देय होगी। इससे जुड़े क्षेत्र की युवक और  युवतियों को कुल परियोजना लागत (प्रति इकाई) का 50 % अधिकतम 5,00,000 (पांच लाख) रुपये का ब्याज मुक्त ऋण, 7 वर्ष (84 समान किश्तों) में चुकाना होगा।

विवरणराशि
लोन की अधिकतम राशि₹10,00,000
स्वीकृत राशि का 50% अनुदान/सब्सिडी₹5,00,000
चुकाने की अवधि7 वर्ष (84 समान किश्तों)

Bihar Udyami Yojana Eligibility (किनको मिलेगा लाभ)

Mukhyamantri Udyami Yojana Eligibility के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए उद्योग विभाग द्वारा कुछ योग्यताएं रखी गई हैं, जिन्हें आवेदक को पूरा करना होगा। ऐसे में अगर आप भी Bihar Udyami Yojana के तहत लाभ पाना चाहते हैं तो नीचे दी गई पात्रता जरूर देखें क्योंकि इस योजना के तहत केवल पात्र लोगों को ही लाभ मिल सकता है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है

इस योजना का लाभ लेने के लिए उद्योग विभाग द्वारा कुछ योग्यताएं रखी गई हैं, जिनको आपको पूरा करना होगा। अगर आप भी Bihar Udyami Yojana के तहत लाभ लेना चाहते है तो नीचे दिए गए eligibility criteria को जरूर देखे  क्योंकि इस योजना के तहत केवल पात्र लोगों को ही लाभ मिल सकता है। जिसका विवरण नीचे दिया गया है:-

विवरणनिर्देश
आवेदक के निवास का प्रांतकेवल बिहार राज्य के स्थायी निवासियों को ही दिया जाएगा।
पात्रताअनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति/बेरोजगार युवा/महिलाओं को दिया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक या पूर्व उत्तीर्ण होनी चाहिए।
आयु सीमान्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 50 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
स्वामित्व के मामले मेंआवेदक के नाम पर व्यक्तिगत चालू खाता (या फर्म के नाम पर चालू खाता) मान्य होगा। स्वीकृत धनराशि का हस्तांतरण फर्म के नाम चालू खाते में आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।
फर्म का प्रकारप्रोपराइटरशिप फर्म, पार्टनरशिप फर्म, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
फर्म का नामचालू खाता प्रस्तावित फर्म के नाम पर होना चाहिए।
फर्म का पंजीकरणआवेदक को अपनी फर्म या कंपनी बनाकर उसका रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Required Documents For Mukhyamantri Udyami Yojana, आवस्यक दस्तावेज।

  1. आधार कार्ड
  2. ईमेल आईडी
  3. मोबाइल नंबर
  4. जाति प्रमाण पत्र (महिला के मामले में पिता के नाम पर)
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो (जेपीजी 120 केबी)
  7. स्कैन किए गए हस्ताक्षर (हस्ताक्षर JPG 120 KB)
  8. मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र (आयु प्रमाण के लिए)
  9. शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र (जैसे इंटरमीडिएट, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमा या समकक्ष प्रमाणपत्र)
  10. बैंक पासबुक (बचत/चालू)

Bihar Udyami Yojana Project List (परियोजना की सूची)

Bihar Udyami Yojana के तहत नए उद्योग स्थापित करने के लिए कई परियोजनाओं की सूची दी गई है, जिनमे से आप भी किसी न किसी परियोजना में अपना उद्योग स्थापित कर सकते हैं और इस योजना के तहत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। तो अगर आप भी इस योजना के तहत loan लेना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए प्रोजेक्ट की लिस्ट को देखना चाहिए ताकि आप भी इन प्रोजेक्ट मे किसी एक प्रोजेक्ट मे लोन लेकर अपना उद्योग स्थापित कर सके। 

व्यवसाय का नाम English मे व्यवसाय का नाम हिन्दी मे
IT Business Centre (Web Software Development & Web Designing Centre)वेब सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और वेब डिज़ाइनिंग केंद्र
Manufacturing of Steel Furniture, Almirah, Box / Trunk/ Racksस्टील फर्नीचर, अलमारी, बॉक्स / ट्रंक / रैक्स निर्माण
Ice Cream Manufacturingआइसक्रीम उत्पादन
Atta, Sattu & Besan Manufacturingआटा, सत्तु और बेसन उत्पादन
Electric Vehicles Assemblingइलेक्ट्रिक व्हीकल्स एसेम्बलिंग
Auto Garageऑटो गैरेज
RCC Spun Hume Pipeकंक्रीट ह्यूम पाईप
Computer Hardware Assembling Maintenance & Networkingकंप्यूटर हार्डवेयर एसैम्बलिंग, निर्णायक अनुरक्षण और नेटवर्किंग
Knitting Machines & Garmentsकसीदाकारी
Corn Flakes Manufacturingकार्नफ्लेक्स उत्पादन
Cooler Manufacturingकूलर निर्माण
Agri Equipment Manufacturing Unitकृषि यंत्र निर्माण
Banana Fiber Manufacturing Unitकेला के रेशा निर्माण की इकाइ
Gate grill Fabrication Unit / Welding Unitगेटग्रिल निर्माण एवं वेल्डिंग इकाई
Leather and Rexin Sheets Cover for Vehiclesचमडे़ एवं रेक्सीन का सीट कवर निर्माण
Leather Shoesचमड़े के जूता निर्माण
Leather Accessories like Bags, Belts, Wallets & Gloves etc.चमड़े के बैग, बेल्टस, वालेट एव ग्लोब्स आदि निर्माण
Jam/Jelly/Sauce Manufacturingजैम/जेली/सॉस उत्पादन
Detergent Powder, Soap & Shampooडिटर्जेंट पाउडर, साबुन और शैम्पू
Disposable Diaper and Sanitary Napkinडिस्पोजेबल डायपर और सेनेटरी नैपकिन
Dry Cleaningड्राई क्लीनिंग
Oil Millतेल मिल
Pulse Millदाल मिल
Note Book/Copy/File/Folder Manufacturingनोटबुक/कॉपी /फाईल/फोल्डर उत्पादन
Cattle Feed Manufacturingपशु आहार उत्पादन
Power Loom Unitपावर लूम इकाई
PVC foot wearपीबीसी फुटवियर
Medical Diagnostic Centreमेडिकल डायग्नोस्टिक सेंटर
Poha/Chura Manufacturing Unitपोहा/चुड़ा उत्पादन
Plastic Items / Boxes / Bottlesप्लास्टिक सामग्री / बॉक्स / बोतलें
Fruit Juiceफलों का जूस
Flex Printingफ्लेक्स प्रिंटिंग
Carpentry & Wood Furniture Workshopकार्पेंट्री और लकड़ी के फर्नीचर वर्कशॉप
Bamboo Article and Furniture Manufacturing unitबांस के लेख और फर्नीचर निर्माण इकाई
Seed Processing & Packagingबीज प्रसंस्करण और पैकेजिंग
Cane Furniture Manufacturingबेंत का फर्निचर निर्माण
Bakery Products (Bread, Biscuits, Rusk etc)बेकरी उत्पाद (ब्रेड, बिस्किट, रस्क इत्यादि)
Bed Sheet with Pillow Covers Setबेडशीट, तकिया कवर निर्माण
Carpentryबढ़ईगिरी
Makhana Processingमखाना प्रोसेसिंग
Honey Processingमधु प्रसंस्करण
Spice Productionमसाला उत्पादन
Poultry Feed Manufacturingमुर्गी दाना का उत्पादन

Bihar Udyami Yojana Online Apply 2024

बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसके आधिकारिक  मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/महिला/युवा उद्यमी योजना की वेबसाइट पर जाएं।

पात्रता एवं दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें और पात्र होने पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके मांगी गई सभी जानकारी सही – सही भरकर रजिस्ट्रेशन करें।

रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए यूजर नेम और पासवर्ड से लॉग इन करें, मांगी गई जानकारी के साथ मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें, फाइनल फॉर्म सबमिट करें और दी गई पावती प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

आपको बात दे की डोनलोंड की गई पावती को कहीं भी जमा करने की आवश्यकता नहीं है। आवेदकों का चयन बिहार सरकार द्वारा दिए गए रैंडम लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया जाएगा। यनित आवेदकों को अन्य उद्योग स्थापित करने के लिए बिहार सरकार द्वारा 10 लाख रुपये की राशि तीन किस्तों में सीधे आवेदक के बैंक खाते में भेजी जाएगी।  इस योजना के तहत लाभ के लिए चयनित युवाओं को उद्योग विभाग द्वारा सूचीबद्ध प्रशिक्षण संस्थानों में 2 सप्ताह के प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है।

Mukhyamantri Udyami Yojana Selection Process (मुख्यमंत्री उधयमी योजना की चयन प्रक्रिया क्या है)

जैसा की पिछले वर्ष देखा गया था Bihar Udyami Yojana के तहत लाभ के लिए लाभार्थी का चयन रैंडम लॉटरी सिस्टम द्वारा किया गया था। इसके आधार पर चयनित आवेदकों को ही इस योजना के तहत लाभ दिया गया था। पिछले वर्ष को ध्यान मे रखते हुए इस बार भी ऐसा देखा जा सकता है की इस योजना के तहत लाभ के लिए लाभार्थी का चयन लॉटरी के जरिये ही हो। इसके लिए एक कमेटी 15 दिन में पास आवेदनों की जांच करती है। फिर इसके भौतिक सत्यापन के लिए संबंधित जिला उद्योग केंद्र के मैनेजर के पास भेजा जाता है।

स्क्रीनिंग कार्य पूरा होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को निर्धारित संस्थानों में दो सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाता है। फिर कमेटी उनके प्रोजेक्ट की डीपीआर के मुताबिक पहली किस्त की रकम उन्हें पास कर देती है। पास प्रोजेक्ट की राशि लाभार्थियों को 3 आसान किस्तों में सीधे उनके बैंक अकाउंट मे दे दी जाती है। 

Bihar Udyami Yojana 2024 (ऐसे भरे लोन की राशि)

Bihar Udyami Yojana के तहत केवल नए उद्योगों की स्थापना के लिए ही लाभ दिया जाएगा। इकाइयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति 2016 का लाभ भी दिया जाता है। विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत स्वीकृत राशि का 50%, अधिकतम 500000 (पांच लाख) रुपये अनुदान/सब्सिडी देय होगी। संबंधित क्षेत्र की बालिकाओं को कुल परियोजना लागत का  50 प्रतिशत अधिकतम 5,00,000 रुपये ब्याज मुक्त ऋण के रूप में 7 वर्षों में चुकाना होगा।

ये भी पढ़े:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *