Bihar Police Bharti 2024: बिहार पुलिस में जल्द निकालने वाली है 24 हजार पदों पर वैकेंसी।
बिहार मे जनसंख्या के अनुपात मे पुलिस बाल की संख्या काफी काम है जिसे अब Bihar Police Bharti 2024 के द्वारा बढ़ाया जाने वाला है। इसके लिए 24 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। बिहार अगनिसमन सेवा मे भी लगभग 150 पदों पर नियुक्ति की परकिरीय चल रही है, इसके अलावा सहायक अभियोजन पदाधिकारी का नियुक्ति की प्रकिरीय भी चल रही है जिसमे सीटों की संख्या 541 है।
बिहार मे होने वाली Bihar Police Bharti 2024 की नए बहाली के कारण गृह विभाग का बजट करीब दो हजार करोड़ बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहाई है। इसके लिय योजना मैड मे 40 करोड़ की कटौती की जा रही है। इस बार के बजट मे बिहार नए पुलिस बहाली डायल 112 के ग्रामीण इलाकों तक विस्तार, नए पुलिस के भवन के निर्माण ओर पुलिस जवानों को दिए जाने वाले उपकरणों आदि की खरीद पर मुख्य रूप से फोकस किया गया है।
300 करोड़ से बनेंगे पुलिस जवानों के लिए नए पुलिस भवन।
बिहार पुलिस के नए थन ओपी के साथ साथ पुलिस पदाधिकारियों के कार्यालय तथा भवन के निर्मानं के लिए नए वित्त वर्ष 2024-25 मे लगभग 300 करोड़ रुपए आवंटित किए गए है। अभी वर्तमान मे माडल और यातायात थन नक्सल थाना, रेल थाना, को लेकर 165 थन भवनों का निर्माण का कार्य चल रहा है। इसके साथ साथ पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए आवास के लिए 454 लोकेसनों पर कार्य किया जा रहा है।
नौ शहरों में बढ़ेगी कैमरों से निगरानी, खर्च होंगे 150 करोड़।
इस वर्ष राज्य के 9 सहारों मे cctv कैमरा और ट्रैफिक सिंगनल की सुविधा पर काम होने वाली है। इसके साथ साथ राज्य के सभी जिला और अनुमंडल कोर्ट सहित टि्रब्यूनल मे cctv कैमरा लगाए जाने वाले है। पुलिस मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी 40 पुलिस पुलिस जिलों मे सेटेलाइट आधारित पोलनेट- दो और फ्लाई अवे टर्मिनल भी लगाया जाएगा। इन सभी योजनाओ तथा उपकरणों की खरीद पर लगभग 150 करोड़ रुपए आवंटित किए गए है।