Taaza99

Bihar Bhumi जानकारी कैसे प्राप्त करे। Land Record Bihar के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी। 

नमस्कार दोस्तों हमारे एक और नए ब्लॉग पोस्ट मे आपका स्वागत है, आज कल बिहार मे लोग गूगल पर land record Bihar के बारे मे काफी सर्च कर रहे है, उनके सर्च करने का कारण भी बहुत important है क्युकी बिहार राज्य के राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने अब Bihar राज्य के सभी  Land Record को अब अपने Online पोर्टल Bihar Bhumi (land.bihar.gov.in) पर उबलब्ध कर दिया है। इस ऑनलाइन पोर्टल के आ जाने से लोगों को काफी सुविधा हो रही है, लोगों का समय,का बचत हो रहा है, साथ ही ठगने की कोई गुंजाएस भी नहीं है।

आप इस Online पोर्टल पर जाकर अपनी भूमि का खाता खेसरा बिहार भूमि जमाबंदी lRC Bihar Bhumi Register 2, की जानकारी को अब बड़े आसानी से अपने घर बैठे देख सकते है। साथ ही अपने भूलेख बिहार से जुड़ी सभी documents की जाच भी कर सकते है। 

Bihar Bhumi
Bihar Bhumi

इस ऑनलाइन पोर्टल के आने से पहले जब भी किसी को जमीन के जमाबंदी या खतियान की नकल की जरुरत पड़ती थी, तब उसको बिना मतलब का अंचल office का चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन इस पोर्टल के आने के बाद अब आप अपने घर बैठे ही ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, यहाँ नीचे आपको बिहार राज्य के राजस्व और भूमि सुधार विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से बिहार भूमि ऑनलाइन जमाबंदी, Land Record Bihar Online कैसे निकालते है के बारे मे पूरी जानकारी दी गई है, तो इस ब्लॉग मे अंत तक बने रहे, आपके सार सवालों के जवाब इस आर्टिकल मे मिलने वाले है। 

Land Record Bihar क्या है?

बिहार भूलेख, यह राष्ट्रीय भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य के सभी जमीनों के प्रबंधन रिकॉर्ड का एक डाटाबेस प्रणाली हैं।  जिसे अब digitally भी कर दिया गया हैं। इसका मुख्य उद्देश्य बिहार के निवासीयों को उनकी जमीन के सभी रिकॉर्ड को ऑनलाइन उपलब्ध कराना हैं।  जिसके मदद से सभी लोग बिहार के किसी भी जमीन की जानकारी ऑनलाइन अपने घर बैठे ही देख सकें। और अपनी जमीन की रिकॉर्ड की जाँच कर सके।इससे लोगों का समय का भी बचत होगा और अंचल office के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।  

Land Record Bihar के पोर्टल पर अपना खाता देखने की प्रक्रिया। 

बिहार में भूलेख पोर्टल की मदद से नागरिक अपने खाते की नकल आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रक्रियाओं को follow करना होगा। 

  • सबसे पहले भूलेख बिहार पोर्टल पर जाएं https://biharbhumi.bihar.gov.in
  • यहाँ आप होमपेज पर मौजूद विकल्प “अपना खाता देखें” पर क्लिक करें। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। 
Land Record Bihar
  1. Bihar Bhumi  पोर्टल पर आप अपने जिले का चुनाव करें। 
  2. नए पेज पर आपको बिहार राज्य में मौजूद सभी जिलों का नक्शा दिखाई देगा। यहाँ आप अपने जिले का चुनाव करें। 
    जिले का चुनाव करने के बाद अपने तहसील का चुनाव करें। 

Bihar Bhumi ऑनलाइन पोर्टल पर खाता खोजें। 

ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज (Mutation Application) करने की प्रक्रिया क्या है?

अगर आप बिहार में ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ेगा। 

Bihar Bhumi के ऑनलाइन वेबसाईट पर लॉग इन या रजिस्ट्रेशन करें। 

दाखिल ख़ारिज के आवेदन के लिए आपको बिहार भूलेख ऑनलाइन पोर्टल रजिस्ट्रेशन या लॉग इन करना पड़ेगा। अगर आप रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको Registration के ऊपर क्लिक करके खुद का रजिस्ट्रेशन कर करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप लॉग इन करें। 

Land Record Bihar का आवेदन फॉर्म भरें। 

अब आपके समक्ष दाखिल ख़ारिज रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रस्तुत होगा। इसमें मांगी गई सभी जरुरी जानकारी दर्ज करें। सभी जानकारियों के दर्ज करने के बाद आप सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें। 

दाखिल ख़ारिज आवेदन की स्थिति कैसे देख सकते है?

अगर आपने पहले ही दाखिल ख़ारिज के लिए आवेदन कर दिया है, तो अब आप अपने आवेदन की स्थिति निम्नलिखित चरणों का पालन करके देख सकते हैं। 

  1. केस नंबर
  2. डीड नंबर
  3. मौजा
  4. प्लाट नंबर

Bihar Bhumi नक्शा देखने की प्रक्रिया क्या है ?

Land Record Bihar संपर्क विवरण। 

अगर आप अपने जमीन या इस पोर्टल से संबंधित किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आप निम्नलिखित संपर्क विवरणों का उपयोग करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। 

DepartmentAddressToll-Free NumberEmail
Department of Revenue and Land Reforms, Government of BiharOld Secretariat, Bailey Road, Patna – 800001518003456215emutationbihar@gmail.com

Exit mobile version