Hyundai Creta 2024: ने अपनी दमदार कार Creta 2024 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे शुरुआती कीमत 11 रुपये से 22 लाख तक की प्राइस रेंज रखी गई है. क्रेटा दिखने में बहुत अच्छी है और इसमें फीचर्स की भी भरमार है। ऐसे में आप भी अगर आप कार लेने को सोच रहे है तो क्रेटा एक बेहतरीन विकल्प बन रही है आकर्षक लुक, पावरफुल इंजन और जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स से भरा है यह कार।
पिछले माडल से इस नए माडल (Hyundai Creta 2024) में किए गए है बहोत से बदलाव:
Hyundai Creta 2024 की कटिंग एड्ज टेक्नोलॉजी और शानदार लुक लोगों को बेहद आकर्षित कर रहा है जैसा कि देखने को मिल रहा है कंपनी ने इस SUV में LED लाइटिंग का भरपूर इस्तेमाल किया है कोनों पर चार उल्टे L-आकार के डेटाइम रनिंग लैंप हैं, साथ ही एक LED लाइट बार भी है जो चौड़ी ग्रिल के ऊपर रखी है। इस SUV में बाहरी डिजाइन में भी बहुत से बदलाव किया गया है, यह डिजाइन भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए किया गया है.
Hyundai Creta 2024 सेफ्टी बहोत ही जबरदस्त है. इसमें 6 एयरबैग है. इसकी बॉडीस्ट्रक्चर को और भी मजबूत बनाया गया है. इसमे 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर है. जिनमें 36 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं।
सबसे जो बेहतरीन चीज इसमें देखने को मिलेगी, वो है इसमें Level 2 ADAS के 19 हुंडई स्मार्टसेंस वाले फीचर्स। Hyundai Creta 2024 मे सराउंड व्यू मॉनिटर, ब्लाइंजड स्पॉट व्यू मॉनिटर, डुअल जोन ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर ड्राइवर सीट फ्रंट रो में ड्राइवर और उसके बगल वाले पैसेंजर के लिए वेंटिलेटेड सीट्स भी दिए गए हैं।
Hyundai Creta 2024 के अगर इंटीरियर की बात करें, तो केबिन का मुख्य आकर्षण इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए ट्विन 10-25 इंच स्क्रीन दिया हुआ है । इसमें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, Bose का सांदार साउंड सिस्टम, ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी शामिल किया गया है।
पीछे की ओर नए डिजाइन किए गए बम्पर के साथ सामने की तरह कनेक्टिंग एलईडी टेल लैम्प सेटअप को दिया गया है। रियर में अन्य हाइलाइट्स में एक फॉक्स स्किड प्लेट, शार्क-फिन एंटीना, वॉशर के साथ रियर वाइपर और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप शामिल किया गया हैं।