नमस्कार दोस्तों हमारे एक और नए ब्लॉग आर्टिकल मे आपका स्वागत है। आज हम बात करने वाले है अपने जमाने की सुपर स्टार बाइक Yamaha RX 100 के बारे मे, जो 90 के दसक मे बाइक lovers के दिलों पर राज करती थी। अपने जबरदस्त power और शानदार परफॉरमेंस के लिए ये बाइक उस दसक मे बहुत ही प्रचलित थी। हलकी इतनी सारी खूबियों के बावजूद भी इस बाइक को उस समय सरकार द्वारा तय कीये गए वाहन के नियमों को लेकर इसे discontinue कर दिए गया था।
Yamaha RX 100 बाइक को बंद कीये तीन दसक बीत चुके है लेकिन इस बाइक का craze अभी भी लोगों के बीच मे है। इस बाइक को Yamaha ने 1985 मे पहली बार लौच किया था। यह बाइक काफी मशहूर रही लेकिन 1996 मे इसे discontinue कर दिया गया था। हलकी इस बाइक के नए अवतार मे लॉन्च होने की बात हमेशा सामने आती रहती है। लेकिन पहली बार Yamaha ने इस बाइक के दोबारा लॉन्च को लेकर कुछ बात काही है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक Yamaha के चेयरमैन ने पहली बार इस बाइक के बारे मे खुल कर कहा है की ये बाइक भारत के लिए बहुत खास है। इसकी स्टाइल, हल्का वजन, इंजन का साउन्ड, माइलिज, ये सारी खूबी इसे लोगों के बीच काफी लोकप्रिये बनाती है। जब इस बाइक को पहली बार भारत मे लॉन्च किया गया था तब यह बाइक टू स्ट्रोक इंजन के साथ थी, लेकिन अब इस बाइक को लॉन्च करने के लिए इस बाइक को चार स्ट्रोक के साथ लाना पड़ेगा, जो काम से काम 200 cc के इंजन इस्तेमाल होगा।
Yamaha के चेयरमैन का कहना है की अभी के समय मे पुराना वाला Yamaha RX 100 बनाना मुस्किल है, उनका कहना है की यामाहा का इरादा पुराना वाला RX 100 के क्रैज़ को बर्बाद करना नहीं है, इसलिए जबतक हम अस्वस्थ नहीं हो जाते की हम सही परफॉरमेंस के साथ एक हल्की बाइक का उत्पादन नहीं कर सकते, तबतक हम इसे लॉन्च नहीं करेंगे।
मौजूद लाइन अप के अनुसार 155 सीसी पर्याप्त नहीं है। हलकी कंपनी के तरफ से साफ तौर पर RX 100 को लॉन्च करने से इनकार नहीं किया गया है। लेकिन आप निकट भवस्य मे इस बाइक के राइड करने का सोच रहे है तो ऐसे अभी संभव होता नहीं दिख रहा है। यामाहा इस बाइक को लाने पर काम कर रही है और जब यह बाइक आएगी तो इसमे काम से काम 200 सीसी का इंजन जरूर होगा।
आखिर क्यू है इतना खास Yamaha RX 100
हर गली-मोहल्ले से लेकर महानगरों तक के हर उम्र के लोगों के बीच RX 100 काफी पॉपुलर थी। अपनी स्पीड और Easy हैंडलिंग की वजह से भारत मे लोग इसे खूब पसंद करते थे। अभी भी हजारों लोग इसे शौकिया तौर पर रखे हुए हैं। फिल्मों में भी Yamaha RX 100 खूब दिखती थी। अगर आने वाले समय में यह बाइक लॉन्च हो सकती है तो निश्चित रूप से 100 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग हीरो स्प्लेंडर की बिक्रीको यह बाइक जरूर प्रभावित करेगी। भारत में यामाहा Yamaha RX 100 का आना लाखों लोगों के लिए किसी खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा होगा।
ये भी पढ़े:-
- Royal Enfield Roadster 450 Launch Date & Price In India: दमदार डिजाइन के साथ जल्द आ रही है धूम मचाने।
- Renault Kwid EV Launch Date In India & Price: भारत में जल्द लॉन्च हो रही ये बजट फ्रैंडली कार!
- Mahindra Five-Door Thar Launch Date in India” महिंद्रा थार 5 डोर जल्द अब गजब के फीचर्स के साथ बरसाएगी कहर।
- 2024 Skoda Octavia RS Facelift, जाने स्कोडा ऑक्टेविया 2024 में क्या बदलाव कीये गए हैं?
- “Mahindra Bolero Neo Plus Launch Date In India” 9-सीटर अवतार में जल्द आनेवाली है यह दमदार एसयूवी।
- Hyundai Creta 2024, पर लेटेस्ट अपडेट, कीमत और फीचर्स जाने सब कुछ।