14 Feb Pulwama Attack Black Day: वेलेंटाइन डे या ब्लेक डे जानिये इस दिन का पूरा सच।
14 फरवरी को दुनिया वेलेंटाइन मनाती है पर ये दिन हमारे देश के लिए ब्लैक डे है दरअसल इस दिन पुलवामा हमला हुआ था भारत के लिए ‘ब्लैक डे’ के रूप में जाना जाता है. दरअसल आज से ठीक 5 साल पहले 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में एक आतंकी हमला हुआ था जिसमें हमारे देश के सी आर पी एफ के 40 जवान शाहिद हो गये थे।
14 Feb Pulwama Attack: जानिये विस्तार से क्या हुआ था उस दिन !
दरअसल उस दिन सीआरपीएफ का एक काफिला श्रीनगर की ओर बढ़ रहा था, सामन्य दिन की तरह काफिला उस दिन भी अपनी धुन में जा रहा था। सड़क पर भी लोगों की सामान्य आवाजाही थी. कभी दूसरे साइड के सामने से आ रहे एक कार ने सीआरपीएफ की वाहन को एक जोरदार टक्कर मार दी। जब तक जवान कुछ समझ पाते तब तक विस्फोटक से लदी कार ने इतना तेज धमाका किया की बस के परखच्चे उड़ गए ।
धमाका इतना तेजी था कि चारो तरफ धुआ धुआ हो गया, और कुछ देर बाद जब धुआ हटा तो वहां का नजारा बेहद भयावह था, 40 जवान शहीद हो गए थे जवानों के शव इधर उधर बिखेरे परे थे, पूरे देश मे हाहाकार मच गया। इसीलिए उस दिन को हमारे देश मे इतिहास का कला दिन कहा जाता है । इस अटैक की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने अपनी ओर से एक वीडियो जारी कर के लिया।
कैसे लिया गया इस अटैक का बदला ?
14 Feb Pulwama Attack अटैक के 12 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान से अपना हिसाब बराबर किया और इंडियन एयरफोर्स ने आतंकिय ठिकानों पर पाकिस्तान के बालाकोट इलाके में एयरस्ट्राइक की. डिफेंस के बयान के अनुसार इस हमले में बहोत से आतंकी मारे गए. इसी हमला के बाद पाकिस्तान ने भी एक और एयर स्ट्राइक की जिसमें भारत के पायलट अभिनंदन पाकिस्तान के सीमा में जाकर गिर गए पर दोनों देशों के समझौते के बाद भारतीय पायलट अभिनंदन को 1 मार्च को सम्मान पूर्वक छोड़ दिया गया।
14 फरवरी को कैसे मनाया जाता है ब्लैक डे ?
भले ही इस दिन को लोग वेलेंटाइन मानते है। पर इस दिन को सच मानो तो वो दिन हमारे इतिहास का काला दिन था। इस दिन को पुलवामा में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है | और उनकी बहादुर को याद कर के सलामी दी जाती है।